



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर देर रात्रि बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी पटना के बिहटा इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक महिला को गोली भी लगी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर देर रात्रि बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना में एक महिला को गोली लगी है जबकि इस घटना में एक अन्य महिला और अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान स्व. राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी (35 वर्ष), बेटे चंदन कुमार और दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ टॉनी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी को आनन-फानन में बिहटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल महिला आशा देवी ने बताया कि उसके नाती और उसके साथियों के द्वारा ही गोली चलाई गई है आए दिन जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मारपीट करता था कल रात्रि को अपने साथियों के साथ घर पर आया और कम से कम कर से पांच राउंड फायरिंग की और मारपीट भीकिया। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को घटनास्थल से एक बुलेट और मोबाइल बरामद हुआ है। घायल चंदन कुमार के अनुसार, जमालपुर के बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब 20 अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर घटना को लेकर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा के डुमरी गांव में देर रात को सूचना मिली कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट गोलीबारी हुई है जिसमें एक महिला को गोली लगी है इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है और अन्य घायलों को इलाज कराया गया है जादू पता चला कि घायल महिला आशा देवी को गोली मारने वाला उसका नाती ही है पिछले कई महीनो से जमीन का विवाद चल रहा था।