



बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
पुलिस पर बिचौलियों पर भरोसा कर मामले को दबाने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने
झुला व्यवसाई से बतौर रंगदारी उत्त्पाती युवक किये थे दस हज़ार रूपया की मांग
रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर झुला व्यवसाई को मारपिट कर किये थे चोटिल
पुलिस थाने में दिनांक 26 मार्च 25 को ही ग्रामीणों की उपस्थिति में घायल झुला व्यवसाई ने दिया था विधिवत आवेदन लेकिन पुलिस ने अब तक नहीं दर्ज किया प्राथमिकी और ना ही की कोई ठोस कारर्वाई
सेमरा पुलिस थाना के इस कार्यशैली के विरुद्ध लामबंद हो रहे आम ग्रामीण जा सकते हैं इस प्रसंग पर कारर्वाई के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों से लगाने गुहार
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस जिला बगहा के सेमरा थाना क्षेत्र के महुअर ओझवलिया गाँव में विगत 20 मार्च से 28 मार्च तक संत मुरारी दास के तत्वावधान में श्री सीता राम महायज्ञ का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था। जिसमें, कथा-प्रवचन के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की खान-पान, पूजन सामग्री की दुकानों के अतिरिक्त मनोरंजन हेतु यज्ञ मेला में झुला और कई प्रकार के संसाधन बच्चों के कौतुहल का विषय रहा। इसी क्रम में दिनांक 26 मार्च की रात्रि जब रामलीला कार्यक्रम अपने चरम पर था सुचना है की महुअर गाँव के किन्ही उत्पाती तत्वों द्वारा झुला व्यवसायी मनोज चौधरी पिता वीरन चौधरी, सा.- बिशुनपुरवा, थाना- बथुअरिया जिला पश्चिम चंपारण से दर्जन भर युवक रंगदारी की मांग करने लगे। यह घटना अमिट लेख को मिले पुलिस थाना में दिए आवेदन की प्रति के अनुसार रात्रि करीब 10.30 बजे से रात्रि 11 बजे के मध्य की बताई जा रही है। झुला व्यवसाई मनोज द्वारा रंगदारी में मांग किये गए रूपया दस हज़ार देने से इंकार करने पर तथा यज्ञ समिति से इसकी शिकायत करने की बात से बिदके युवकों द्वारा झुला व्यवसाई के साथ मारपिट करने का भी आवेदन में जिक्र है। आवेदन के अनुसार इस घटना में झुला व्यवसाई के दायें हाथ के केहुनी के पास प्रत्यक्ष चोट के निशान भी मौजूद थे। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस आशय की तत्क्षण सुचना पुलिस थाने को दी गई तथा प्रति दिन की भाँती पुलिस का गस्त दल मौके पर पहुँच गया परन्तु घटना को अंजाम देनेवाले अवांछित तत्व मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। लिहाजा यज्ञ समिति तथा स्थानीय घटना के चश्मदीद गवाहों के शिनाख्त पर अगले दिवस दिनांक 27 मार्च 2025 को यज्ञ समिति के समक्ष चोटिल और रंगदारी मांगने के शिकार झुला व्यवसाई के अनुरोध पर स्थानीय ग्रामीणों ने गाँव में बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के नीयत से सेमरा थाना के थानाध्यक्ष संपत कुमार को विधिवत लिखित आवेदन दे दिया। थानाध्यक्ष द्वारा इस बाबत उचित और तत्क्षण कारर्वाई का भरोसा यज्ञ समिति तथा पुलिस थाने पर आवेदक के साथ पहुंचे ग्रामीणों को दिया गया। लिहाजा, सभी ग्रामीण कारर्वाई होने का भरोसा समझ इंतज़ार में लगे रहे। हालाँकि, यज्ञ उत्सव दिनांक 28 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया, परन्तु आज दिनांक 03 अप्रैल तक इस आशय पर पुलिस द्वारा ना ही कोई सटीक कारर्वाई हो सकी और ना ही नियमानुसार रंगदारी जैसे संगीन अपराध पर नकेल कसने के नीयत से स्थानीय पुलिस थाने द्वारा किसी प्रकार की प्राथमिकी नामित्त उत्त्पाती तत्वों के विरुद्ध की गई। जिससे, इस घटना में संलिप्त युवक अब बेख़ौफ़ हो ग्रामीणों को अंगूठा दिखा रहे हैं।

ग्रामीणों में क्रमशः यज्ञ आयोजक संत मुरारी दास, हृषिकेश पाण्डेय, दीनानाथ पंडित, वासुदेव पाण्डेय, ध्रुव चौधरी, भूषण चौधरी, अनिल कुमार पाण्डेय, बाल कुंवर बैठा, बंटी कुमार बैठा सरीखे समस्त ग्रामीण अपना-अपना रोष प्रकट करते हुए बिचौलियों की मिलीभगत से पुलिस थाने द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरुद्ध आगामी दिवस पुलिस जिला के वरीय पदाधिकारियों से मिल कारर्वाई कराने के भाव जताए। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम महुअर ओझवलिया इनदिनों ऐसे आवारा किस्म के युवकों का अड्डा बनते जा रहा है, उत्क्रमित 10+2 माध्यमिक विद्यालय महुअर के परिधि में जहाँ विभिन्न गांव से बाइक सवार युवकों की टोली नियमित जमावड़ा करने लगे हैँ, वहीं किसी भी व्यक्ति की लड़की की शादी हो या कोई भी मांगलिक उत्सव ऐसे अवांछित तत्वों से सर्वदा मनोरंजन जैसे कार्यक्रमों को ले भय बना रहता है। लोग बताते हैं की जब से स्थानीय पंचायत चुनाव में स्थानीय मुखिया चुनी गई हैं तब से ऐसे उत्पात उनके पारिवारिक या हिमायती लोगों के शाह पर बेरोक-टोक बढ़ चला है जिसको निपटाने के लिए अब ग्रामीण हाथ पर हाथ धर बैठे नहीं रहेंगे। हालाँकि ग्रामीण सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष किन्हीं ग्रामीणों बिचौलियों की मध्यस्थता पर भरोसा कर अबतक मामले की गंभीरता से अनभिज्ञ बने रहे क्योंकि सूत्र बताते हैं की आरोपियों के बचाव में जुटे और ऐसी घटनाओं को अंजाम दिलाने में अभिरुचि रखने वाले किन्ही लोगों द्वारा पुलिस थाने को अपने प्रभाव से गाँव में सलट लेने का भरोसा जताया गया था। अमिट लेख द्वारा इस बाबत पुलिस थाना सेमरा के सरकारी नंबर पर जानकारी लेने की कोशिश की गई परन्तु पुलिस थाने द्वारा सेल फोन रिसीव नहीं किया गया।