AMIT LEKH

Post: टेंपू पलटने से एक बच्ची की मौत

टेंपू पलटने से एक बच्ची की मौत

टेंपू मुजफ्फरपुर जिला के कांटी कोठिया से बैरगनिया के लिए जा रही थी

ढाका रोड में रमपुरवा के नजदीक टेंपू पलट गई। जिसमें 5 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी बुरी तरह घायल हो गई

सोनाक्षी को आनन-फानन में परिजन उसे मुजफ्फरपुर अस्पताल में भर्ती कराएं। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

✍️पप्पू पंडित संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। ढाका रोड में रमपुरवा के नजदीक एक टेंपू पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई। टेंपू मुजफ्फरपुर जिला के कांटी कोठिया से बैरगनिया के लिए जा रही थी। टेंपू से रंजीत कुमार सहनी का परिवार अपने संबंधी के यहां बैरगिनिया जा रहा था। तभी ढाका रोड में रमपुरवा के नजदीक टेंपू पलट गई। जिसमें 5 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी बुरी तरह घायल हो गई। सोनाक्षी को आनन-फानन में परिजन उसे मुजफ्फरपुर अस्पताल में भर्ती कराएं। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर पकड़ीदयाल थाना पहुंचे। जहां पकड़ीदयाल थाना द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post