AMIT LEKH

Post: खड़ी ट्रक में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

खड़ी ट्रक में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बता दे कि बीते दिवस 4 अप्रैल संध्या 7 बजे बेतिया नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के समीप खड़ी ट्रक में भीषण आग लग गई। आग के लपेटे देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।

आग की लपटों से ट्रक हुआ ख़ाक लाखों का नुक्सान

मौके पर तीन-तीन अग्निशमन की गाड़ी पहुंचीऔर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन के पदाधिकारी गणेश विद्यार्थी ने बताया कि आग की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हम लोगों को दी गई थी। महज 2 मिनट के भीतr में ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं उसके बाद आग पर काबू पाली गई है। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक के द्वारा ट्रक के भीतर खाना बनाया जा रहा था, इस दौरान यह आग लगी है, मां अपूर्ण ट्रांसपोर्ट का यह ट्रक बताया जा रहा है। जिसमें ट्रांसपोर्ट का समान लाया गया था। उसके बाद चालक के द्वारा सड़क किनारे ट्रक को खड़ी कर खाना बना रहा था। इस दौरान ट्रैक में आग लग गई, जिसमें लाखों की संपति जल कर खाक हो गई है। सूचना पर पहुंची नगर थाना के पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Recent Post