AMIT LEKH

Post: आवासीय घर सहित किराना दुकान जल कर राख

आवासीय घर सहित किराना दुकान जल कर राख

बताया गया है कि किराना दुकान में रखे समान सहित एक आवासीय घर में रखे कपड़ा, बर्तन, राशन जल कर राख हो गया है

✍️सुमन मिश्रा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में लगी अचानक आग से एक आवासीय घर सहित किराना दुकान जल कर खाक हो गया है। जानकारी देते हुये अंचलाधिकारी पवन झा ने बताया कि अग्नि पिड़ित पिपरा गांव निवासी प्रभू उपाध्याय द्वारा आवेदन देकर बताया गया है कि किराना दुकान में रखे समान सहित एक आवासीय घर में रखे कपड़ा, बर्तन, राशन जल कर राख हो गया है। उन्होने बताया कि हल्का कर्मचारी से क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post