



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
महापौर ने मैट्रिक की बिहार टॉपर बनी अंशु कुमारी को उसके कॉलेज के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नौतन अंचल के क्षेत्र के गहिरी स्थित भारतीय इंटर महाविद्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को समारोह पूर्वक बिहार टॉपर बनी कॉलेज छात्रा अंशु कुमारी को सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की अंशु कुमारी का मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बिहार टॉपर बनना पूरे जिला विद्यार्थियों के लिए प्रेरक और हम सभी के लिए गर्व की बात है। क्योंकि पश्चिम चंपारण की हमारी बेटी ने पुरे राज्य में जिला का नाम रौशन किया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अंशु की तरह सभी छात्र और छात्राओं को परिश्रम कर अपने विद्यालय और अभिभावकों का नाम ऊंचा करने के लिए प्रेरित होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही पढाई के साथ साथ खेलना कूदना भी छात्र छात्राओं के लिए जरूरी है। महापौर ने यह भी कहा कि कॉलेज के संस्थापक विभूति नारायण राय का यह कहना कि कॉलेज के छात्र छात्राएं जिस दिन आईएएस और आईपीएस बनने लग जाएंगे उस दिन मेरा सपना पूरा हो जाएगा यह सोच स्वागत योग्य है। समारोह की विशिष्ट अतिथि रहीं माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने कहा कि जिन छात्र छात्राओं को कम अंक आएं हैं उनको उदाहरण मानकर सभी को अंशु की तरह पूरे परिश्रम और लग्न के साथ पढ़ाई करना चाहिए, क्योंकि अव्वल सफलता के लिए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अंशु कुमारी के अव्वल होने में उसके माता पिता और यह महाविद्यालय परिवार भी बधाई का हकदार है। इससे पूर्व कॉलेज भूमि दाता सह संस्थापक विभूति नारायण राय के द्वारा आगत अतिथिगण गण को अंगवत्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वही मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुप लाल यादव ने कहा कि अंशु के लग्न और समर्पण से शेष छात्र और छात्राओं को सबक लेकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र प्रसाद ने किया।मौके पर प्राचार्य मारकंडे किशोर राय, बाबा भागवत राय डिग्री कालेज के प्राचार्य अश्विनी कुमार, मनोज कुमार यादव, ललन चौधरी, राजू कुमार, शिवजी कुमार गुप्ता, विनोद गिरी, नगीना सिंह, गूंजन कुमार राव, शिव चंद ठाकुर, शेख अबदुल, रूपेश सिंह आदि मौजूद रहे।