AMIT LEKH

Post: श्री राम नवमी के अवसर पर निकली विशाल शोभा यात्रा

श्री राम नवमी के अवसर पर निकली विशाल शोभा यात्रा

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

इस विशाल जुलूस में कई झांकियां प्रस्तुत की गई थी, जिसमें हजारों बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। रामनवमी के अवसर पर सोमवार को नगर के काली धाम मंदिर से श्री राम सनातनी सेना के तत्वाधान में एक विशाल शोभा यात्रा निकाला और नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए काली धाम मंदिर में लौट कर समाप्त हो गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस विशाल जुलूस में कई झांकियां प्रस्तुत की गई थी, जिसमें हजारों बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी के हाथों में भगवा झंडा था और वे जय श्री राम का नारा लगा रहे थे।

छाया : अमिट लेख

सभी मार्गों में भगवा झंडा लहराता रहा और जय श्री राम के नारा से पूरा नगर गुंज उठा। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही जो जुलूस के आगे पीछे चल रही थी और दर्जनों दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Comments are closed.

Recent Post