



दरोगा टोला गांव निवासी सिरसा की पत्नी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसके पति भसुर व देवर द्वारा किस्ता का रुपया मांगने पर मारपीट किया जाता है
✍️दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। बंजरिया थाना क्षेत्र के दरोगा टोला गांव निवासी सिरसा की पत्नी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसके पति भसुर व देवर द्वारा किस्ता का रुपया मांगने पर मारपीट किया जाता है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आवेदन में उक्त पीड़ित महिला दारोगा टोला निवासी श्री साह की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उसके पति द्वारा शादी से पहले दो लाख रूपया कर्ज लिया गया था। जिसको देने के लिये फाइनेंस कंपनी से किस्ता का रूपया उठा कर मैने दे दिया। अब किस्ता का रूपया मांग ने पर भसुर मनोज साह,देवर सतेन्द्र साह द्वारा लागातार मारपीट किया जाता है। वही उसके पति मजदुरी का काम करते है और रूपया खा पी जाते है। तीन चार दिन पर घर पहुचते है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकि दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।