



महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन सिसवा बाजार द्वारा डॉ हैनीमैन की 270वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
वरिष्ठ चिकित्सकों को किया गया सम्मानित, विश्व होम्योपैथिक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। :होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन सिसवा बाजार के तत्वावधान में डॉ. हैनीमैन की 270वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में भी मनाया गया, जिसमें नगर के वरिष्ठ और समर्पित होम्योपैथिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में शहर के अनुभवी और प्रतिष्ठित होम्योपैथिक डॉक्टरों – डॉ. ए.के. उपाध्याय, डॉ. इमरान अहमद, डॉ. एस.के. सिंह, और डॉ. बल्केश्वर – को उनके दीर्घकालिक सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

इस विशेष आयोजन में कई प्रमुख चिकित्सकों की सहभागिता रही, जिनमें शामिल रहे –
आल शिफा होमियो फार्मेसी, डॉ. संदीप कुशवाहा, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. मनीष गौड़, डॉ. मोहम्मदअनस, डॉ. संदीप उपाध्याय, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. पी. मद्धेशिया, डॉ. कृष्णा यादव, डॉ राज कुमार डॉ अशोक कुशवाहा डॉ विश्वापाल तथा गोरखपुर से पधारे डॉ. संजय, डॉ. अंबेश, और डॉ. आदर्श कुमार डॉ गणेश पाल धीरज अवस्थी, राघवेद्र सिंह कार्यक्रम में वक्ताओं ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विकास, योगदान और जनकल्याण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही, युवा चिकित्सकों को इस पद्धति को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल डॉक्टर नानी मां के योगदान को याद करना था, बल्कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को होम्योपैथी के महत्व से अवगत कराना भी रहा।