AMIT LEKH

Post: वोटर अधिकार यात्रा एसआइआर के खिलाफ आंदोलन का झंझावात है : दीपकर भट्टाचार्य

वोटर अधिकार यात्रा एसआइआर के खिलाफ आंदोलन का झंझावात है : दीपकर भट्टाचार्य

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

अमन-इंसाफ, विकास और रोजगार के लिए बिहार में सरकार को बदलना होगा – दीपंकर भट्टाचार्य

वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व करते हुए कल रात ही बेतिया पहुंचे भाकपा (माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने विभिन्न संगठनों के जरिये दिए गए ज्ञापन भी स्वीकार किये

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 29 अगस्त 25 बेतिया में पहुंचा और कुछ संक्षिप्त मार्गो से होते हुए नौतन चला गया।

वोटर अधिकार यात्रा : 13वां दिन :

संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ चल रही इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे भाकपा (माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह यात्रा एसआइआर के खिलाफ आंदोलन का झंझावत बन चुकी है।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने बिहार में एसआइआर के जरिये 20 प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने की जो साजिश रची थी। उसे इंडिया गठबंधन ने विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जीवित लोगों को मृत और प्रवासी मजदूरों को बाहरी घोषित कर दिया है तथा भारी तादाद में महिलाओं का नाम भी मतदाता सूची से हटा दिया है। उनके नाम फिर से मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए हम बीएलओ, सीइओ से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकारों से हमें इसका बदला लेना है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले करीब 20 वर्षो से जो डबल इंजन की सरकार है उसके सुशासन और न्याय के साथ विकास का नारा जनता के साथ गद्दारी और बिहार की बर्बादी का पर्याय साबित हुआ है। बिहार के लोग ग़रीबी, भ्रष्टाचार, अपराध, कर्ज के बोझ, सामंती अत्याचार और नफरती राजनीति के बोझ तले कराह रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में हमें इस बोझ को उतार फेंकना है। बिहार में हमें अमन और इंसाफ तथा गरीबों, मजदूर-किसानों, छात्र -नौजवानो, महिलाओ के हक-अधिकार दिलाने वाली तथा संविधान, लोकतंत्र और आजादी की विरासत की रक्षा करनेवाली इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है। बिहार में बदलाव की आकांक्षा है जिसे हमें पूरा करना होगा।

कई भाकपा (माले) नेता भी यात्रा में शामिल हैं :

भाकपा (माले) की आज की यात्रा टीम में पोलित ब्यूरो के सदस्य और मिथिलांचल के प्रभारी धीरेन्द्र झा, एमएलसी और अखिल भारतीय स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की महासचिव शशि यादव तथा भाकपा (माले) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर भी शामिल रहे।

दर्जनों जगहों पर हुआ जोरदार स्वागत :

विदित हो कि 17 अगस्त 2025 को सासाराम से शुरू हुई यात्रा आज 13वें
दिन बेतिया (प. चम्पारण) के हरिवाटिका से शुरू हुई। यात्रा शुरू होने से पहले सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, किसान नेता सुनील राव, मीडिया प्रभारी सुनील यादव और फरहान अख्तर की अगुआई में सैकड़ों भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने का. दीपंकर भट्टाचार्य और एमएलसी शशि यादव को साथ लेकर हरिवाटिका तक विशाल जुलुस निकाला। वहां से चलकर यह यात्रा कलेक्ट्रेट गेट, मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, गोपाल सिंह नेपाली चौक, सागर पोखरा, इमली चौक और पीपल चौक होकर बेतिया शहर के बाहर निकली। इसके बाद सन सरैयां, खड्डा पुल, तिलंगही, खाप टोला, नौतन, मछचरगांवा चौक, बनकटवा, मंगलपुर, बरियारपुर और किशुनपुर होते हुए गंडक नदी पुल पार कर रजवाही से गोपालगंज जिले में प्रवेश कर गई। इस पूरे रास्ते में सड़क किनारे खड़े होकर भाकपा(माले) और इंडिया गठबंधन दलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने झंडों, बैनरों और ‘वोट चोर, गद्दी चोर’ के जोरदार नारों के साथ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य और वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे अन्य नेताओं का स्वागत किया।

का. दीपंकर भट्टाचार्य ने ज्ञापन स्वीकार किये :

वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व करते हुए कल रात ही बेतिया पहुंचे भाकपा (माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने विभिन्न संगठनों के जरिये दिए गए ज्ञापन भी स्वीकार किये। इनमें प्रमुख रूप से ‘सरेया मन बचाओ-मछुआरों का रोजी-रोजगार बचाओ आंदोलन’, ‘बेतिया राज भूमि अधिकार बचाओ संघर्ष समिति’ और ‘निखिल भारत बांग्ला समन्वय समिति संगठन के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की, गुलदस्तों के साथ स्वागत किये और अपनी मांगों के ज्ञापन दिए।

Leave a Reply

Recent Post