



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं : उप विकास आयुक्त
हमें खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 29 अगस्त 25 हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर “राष्ट्रीय खेल दिवस 2025” का आयोजन बेतिया के महाराजा स्टेडियम मे किया गया। यह दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेज़र ध्यानचंद जी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को पूरे देश में खेल भावना और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को याद दिलाने के लिए मनाया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, उपसमाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम, डायरेक्टर एनईपी, पुरूषोत्तम त्रिवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार व डीपीओ शिक्षा विभाग श्रीमती गार्गी एवं अन्य पदाधिकारीगण के साथ विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधि, शारीरिक शिक्षक/शिक्षिका, खिलाड़ी छात्र-छात्राओं व खेल प्रेमियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बालिका वर्ग में 800 मीटर और बालक वर्ग में 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में जूही कुमारी, प्लस टू हाई स्कूल वृंदावन ने प्रथम, सिमरन कुमारी केदार पांडेय हाई स्कूल ने द्वितीय, जागृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में दिनेश कुमार ने प्रथम, राजन कुमार ने द्वितीय, तबरेज आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। हमें खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित लोगों को खुद को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री मैरी एडलिन, शिक्षिका उच्च विद्यालय डुमरिया स्टेट नरकटियागंज द्वारा किया गया।

जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि यह महोत्सव अगले 3 दिनों तक 29 से 31 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रत्येक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में खेल कार्यक्रम व शारीरिक फिटनेस के तहत कबड्डी, वॉलीबॉल, योग, टग ऑफ वार (रस्सा कस्सी), स्पून रेस, पिट्टो, वास्केट वॉल, शतरंज इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा। 30 अगस्त 2025 को अपराह्न 3:00 से टग आफ वर, 50 मीटर और 100 मीटर दौड़, स्पून रेस, कबड्डी का आयोजन ओपन कैटेगरी की महिला और पुरुषों के लिए महाराजा स्टेडियम बेतिया मे व सीनियर सिटीजन महिला पुरुष कैटेगरी में एक किमी वॉकथान, 300 मीटर तेज पैदल चाल, म्यूजिकल चेयर, योगा का आयोजन किया जाएगा।

आज, 31 अगस्त पूर्वाहन 6:30 बजे से संडे ऑन साइकिल रैली आयोजित की जाएगी जिसमें बालक और बालिका भाग लेंगे। साइकिल रैली का मार्ग विपिन स्कूल बेतिया से शुरू होकर, मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, कविवर नेपाली पथ चौक, सत्यनारायण पेट्रोल पंप रोड (हीरो शोरूम रोड), आलोक भारती चौक से होते हुए महाराजा स्टेडियम बेतिया मे समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हो रहे हीरो हॉकी पुरुष चैंपियनशिप 2025 मैच का लाइव प्रसारण के लिए फैन पार्क का भी निर्माण विपिन उच्च विद्यालय मे किया गया है।