AMIT LEKH

Post: कोलकात्ता से लौट रहे युवक की सिरकटी लाश बरामद

कोलकात्ता से लौट रहे युवक की सिरकटी लाश बरामद

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

शव के पास में पड़ा था मिठाई का डिब्बा, कपड़े और सामान

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मोड़ के समीप गोरगम्मा बहियार के डांड में शुक्रवार दोपहर एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। इस जघन्य हत्या की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने इंग्लिश मोड़–शंभूगंज मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक बस बाला लगाकर जाम कर विरोध जताया। सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, बीडीओ प्रतीक राज एवं सीओ रजनी कुमारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया।मृतक के भाई रूपेश यादव एवं पत्नी रिंकू देवी के अनुसार, बिहारी यादव बीते सोमवार को कोलकाता से बस से गांव लौट रहा था। इंग्लिश मोड़ पहुंचकर उसने पत्नी को फोन कर आने की जानकारी दी। लेकिन करीब आधे घंटे बाद जब पत्नी ने दोबारा फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इससे परिजन चिंतित हो उठे और खोजबीन शुरू कर दी। इंग्लिश मोड़ समेत संभावित मार्गों पर तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को ही परिजनों ने अमरपुर थाना में सूचना दी, सूचना मिलने ही अमरपुर थाना के पुलिस के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई थी । शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे गांव के एक रिश्तेदार ने जानकारी दी कि रामपुर-केंदुआर मार्ग किनारे डांड में एक सिर कटी लाश पड़ी है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक का सिरकटा शव पड़ा हुआ है। पास में मिठाई का डिब्बा, कपड़े व अन्य सामान रखा था। कपड़ों और बैग में मौजूद वस्तुओं से शव की पहचान केंदुआर निवासी बिहारी यादव के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 से मृतक का अपने चाचा सुनील यादव, सीटू यादव समेत अन्य परिजनों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इस दौरान कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। परिजनों को आशंका है कि उसी रंजिश के तहत इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस विवाद को लेकर थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हत्या की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रिंकू देवी बार-बार बेहोश हो रही थीं, वहीं छोटे-छोटे बच्चे पिता के शव से लिपट कर दहाड़ें मारते रहे। यह दृश्य देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। गांव में गहरी शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बांका से टेक्निकल टीम पहुंच चुकी है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Recent Post