



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
सीएम आवास घेराव के लिए निकले थे कांग्रेस नेता, पटना में भारी बवाल
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार कांग्रेस की ओर से आज सीएम नीतीश के आवास का घेराव किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सदाकत आश्रम से सीएम आवास के घेराव के लिए निकले ही थे कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता और पुलिस में झड़प देखने को मिली। वहीं पुलिस ने नेताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेताओं को टांग कर पुलिस अपने साथ ले गई। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई लोगों को गिरफ्तारी भी की गई है। डीएसपी ने कहा कि वो हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को कोतवाली थाना लेकर जा रहा है। मामला राजापुल के पास का है। जानकारी अनुसार कांग्रेस नेताओं के द्वारा अब भी सीएम आवास के घेराव के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के कई नेताओं और पुलिस में झड़प देखने को मिल रहा है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। साथ ही कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज भी की गई है। पटना में फिलहाल भारी बवाल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेता सीएम आवास के ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं पुलिस कांग्रेस नेताओं को रोक रही है।