AMIT LEKH

Post: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप-पत्र के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप-पत्र के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट : 

मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। इस विरोध के तहत जिला कांग्रेस कमिटी ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया, जो बापू सभागार से कचहरी चौक तक निकाला गया। मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की।”यह कार्रवाई विपक्ष को डराने और दबाने की साजिश है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करते रहेंगे।” मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। प्रो० विजय शंकर पांडे,ओसैदूर रहमान खान, रंजन शर्मा, नियाज खान, अजय झा, बच्चू जी, डॉ आशीष रंजन, अरुण प्रकाश पांडे, विश्वनाथ चौरसिया, अवध किशोर मिश्रा, राजकुमार अंजुमन, सतेंद्र नाथ तिवारी, किरण कुशवाहा, मुन्नी साहनी, डॉ० परवेज आलम, आकर्ष कुमार तिवारी, अमन चौबे, डॉ० अफरोज आलम, रमेश श्रीवास्तव, आबिद हुसैन, आबिद हुसैन मुखिया, धनंजय तिवारी, इकबाल जफीर, आफताब आलम, अंजनी गुप्ता आदि लगा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post