AMIT LEKH

Post: बिहार में कुछ होनेवाला है बड़ा सीएम नितीश से अचानक मिलने पहुंचे भाजपा नेता

बिहार में कुछ होनेवाला है बड़ा सीएम नितीश से अचानक मिलने पहुंचे भाजपा नेता

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

बिहार मे फिर होने वाला है कुछ बडा, अचानक सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार की राजनीति में हर दिन कुछ न कुछ नई घटनाएं होती है। जहां नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू ही हुई थी। इसी बीच भाजपा के बड़े नेता अचानक सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। सीएम आवास पहुंचनेवालों में बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय और भीखुभाई दालसानियां, नितिन नवीन और नांगेंद्र त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं। इतने नेताओं के एक साथ सीएम आवास जाने को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है कि बिहार में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। हालांकि भाजपा नेता किसलिए सीएम आवास पहुंचे हैं। यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर वह चर्चा करने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दो दिन पहले जिस तरह हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्राट के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, उसके बाद जदयू की नाराजगी को दूर करने की भी कोशिश की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post