AMIT LEKH

Post: पश्चिम चम्पारण वासियों को रामभरोसे जिंदगी से मिल सकती है निजात एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने का दावा

पश्चिम चम्पारण वासियों को रामभरोसे जिंदगी से मिल सकती है निजात एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने का दावा

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

पश्चिम चंपारण में 102 एंबुलेंस सेवा बनी मरीजों के लिए संजीवनी, जेन प्लस के ज़रिए संचालित सेवा पूरी तरह मुफ्त

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिले में 102 एंबुलेंस सेवा को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जेन प्लस कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

फोटो : मोहन सिंह

कंपनी के एसीओ विकास वर्मा ने जानकारी दी कि यह एंबुलेंस सेवा मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बुजुर्गों और सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभा रही है। जिले के प्रत्येक प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मिल रही है। हाल ही में जेन प्लस द्वारा जिले को छह नई एंबुलेंस मुहैया कराई गई हैं, जिन्हें विभिन्न प्रखंडों में तैनात किया गया है ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके। गौरतलब है कि यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है और मरीजों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता। यह पहल सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post