AMIT LEKH

Post: युवाओं को जलवायु परिवर्तन को ले दिया प्रशिक्षण

युवाओं को जलवायु परिवर्तन को ले दिया प्रशिक्षण

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम स्वारथ राय ने कहा कि गंगा के प्रति नौजवान सचेत और सावधान हो जाए इसकी पवित्रता के हर संभव उपाय को कारगर करें

✍️ निरंजन कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मुंगेर, (विशेष)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा बुधवार को अनन्या शिक्षा संस्थान के नजदीक ग्राम फरदा में यूनिसेफ के तहत जलवायु परिवर्तन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम स्वारथ राय ने कहा कि गंगा के प्रति नौजवान सचेत और सावधान हो जाए इसकी पवित्रता के हर संभव उपाय को कारगर करें। जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल, को जलवायु परिवर्तन विषय को लेकर यूनिसेफ के तरफ से प्रशिक्षण दिया गया था। जिसे उन्होंने आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे शालिग्राम प्रसाद, मां दुर्गा युवा क्लब के सचिव प्रमोद कुमार एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमर कुमार, सुमित कुमार,प्रशांत कुमार सहित स 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण पर्यावरण जल जीवन हरियाली, जल संरक्षण अपशिष्ट पदार्थ कैच द रैन 3.0 कचरा प्रबंधन विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया मौके पर विकी कुमार एवं यूथ क्लब के सदस्य अर्पण कुमारी, पूनम कुमारी, मीरा कुमारी आदि उपस्थित हुए।

Comments are closed.

Recent Post