AMIT LEKH

Post: ज्यादा से ज्यादा बैंक करें मामलों का निष्पादन : जिला जज

ज्यादा से ज्यादा बैंक करें मामलों का निष्पादन : जिला जज

बुधवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जज के प्रकोष्ठ में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई

जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दीपंकर पांडेय ने किया

✍️ जिला ब्यूरो निरंजन कुमार की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
मुंगेर डायरी। आगामी 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर के बुधवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जज के प्रकोष्ठ में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दीपंकर पांडेय ने किया। बैठक में एलडीएम लीड बैंक शाखा प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया इंडियन ओवरसीज बैंक एवं मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति भी दर्ज करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ऋण धारकों का सेटलमेंट किया जाए और ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादित हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा नोटिस निर्गत करने का कार्य करें एवं प्रचार-प्रसार पर जोर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्ण प्रत्येक दिन प्रिं-सिटींग,प्रिं-काउंसलिंग करते रहे। मौके पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवाल दत्ता बैंक अधिकारियों को ऊर्जावान हो कार्य करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि इससे पूर्व 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ था। जिसमें बैंक के कुल 825 मामलों का निष्पादन हुआ था। कुल 1172 मामले निष्पादित हुए थे। इसके लिए कुल 12 खंडपीठ का गठन हुआ था।

Comments are closed.

Recent Post