AMIT LEKH

Post: बिहार के सीवान में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल

बिहार के सीवान में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ, स्क्रीनशॉट वायरल

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एन.न्यूज)। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना में खुलेआम वसूली का खेल चल रहा है। राज्य के अलग अलग जिलों से लगातार धांधली की खबरें सामने आ रही है।

वायरल हुआ लेन-देन का स्क्रीन शॉर्ट

ताजा मामला सीवान से सामने आया है। जहां 12 हजार रुपए घूस देने के बावजूद योजना का लाभ नहीं मिला। अब घूसखोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के मामले थम नहीं रहे हैं। सीवान के भगवानपुर हाट के शंकरपुर पंचायत के विकास कुमार ने आवास सहायक सुनील कुमार पर 12 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। विकास ने पे फोन से भेजे गए पैसे का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इससे पहले भी इसी पंचायत में सुनील कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसमें वह लाभुकों से पैसे मांगते सुना गया था। उस मामले की जांच अब तक पूरी नहीं हुई और ना ही कोई कार्रवाई अबतक हो सकी है। उधर, सहसराव पंचायत के मुखिया राजेश्वर साह ने भी आवास चयन में मनमानी की शिकायत डीएम से की है। मुखिया ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है हालांकि वरीय अधिकारियों द्वारा आवास सहायकों पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। इससे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। लाभुकों से पैसे वसूलने और धमकाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Recent Post