AMIT LEKH

Post: बीस हज़ार का इनामी फरार अभियुक्त गिरफ्तार

बीस हज़ार का इनामी फरार अभियुक्त गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया है कि उक्त फरार अपराधी को मोतिहारी जिला के नहर थाना क्षेत्र से फेनहारा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया पुलिस ने पांच वर्षों से फरार चल रहे रू.20000 का इनामी अपराधी को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया है कि उक्त फरार अपराधी को मोतिहारी जिला के नहर थाना क्षेत्र से फेनहारा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी सूरज मेहता उर्फ सूरज कुमार पिता विनय महतो ग्राम पिपरा करीमदाद थाना फेनहारा का निवासी बताया गया है।

Leave a Reply

Recent Post