



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
होल्डिंग टैक्स की चोरी को लेकर आजाद हुसैन ने मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के अधिकारियों, मेयर व नगर आयुक्त तक को किया उच्च स्तरीय जांच व कार्यवाही के लिए पत्राचार
केआर, संत जेवियर्स, संत तेरेसा, संत जोसेफ, संत थोमस, मिशन पार्क, सरस्वती शिशु मंदिर जैसे नामचीन विधालयों के साथ एमजेके व रामलखन सिंह महाविद्यालय आदि दर्जनों संस्थानों का आवेदन में किया गया है उल्लेख
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निजी विधालयों व महाविधालयों जैसी कई बड़े शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा निगम के होल्डिंग टैक्स की चोरी करने का मामला सामने आ रहा है। जिसमें अपने संस्थाओं के वर्ग क्षेत्र को कम दिखा कर निगम की मिली भगत से लाखों/करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी किए जाने का मामला मंशा टोला के आजाद हुसैन के आवेदन से उजागर हुआ है। हालांकि टैक्स के फर्जीवाड़ा का खुलासा को देखते हुए व टैक्स कलेक्शन करने वाले कंपनी स्पैरो को मेयर के द्वारा एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि नगर निगम बेतिया के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों की भवनों की होल्डिंग टैक्स वसूली में वर्षों से करोड़ों रुपया प्रतिवर्ष की चोरी होते आ रही है। जिस एक प्राइवेट विद्यालय भवन का टैक्स लगभग 10 लाख रुपया वार्षिक होना चाहिए उस स्कूल भवन की वार्षिक टैक्स मात्र ₹50000 वार्षिक होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाती है। इस प्रकार दर्जनों विद्यालयों से सरकारी राजस्व के करोड़ों रूपयों का घोटाला प्रतिवर्ष वर्षों से नगर निगम बेतिया में होता आ रहा है । जिसमें इस विद्यालय के व्यवस्थापक नगर निगम के टैक्स संग्रहक एवं संबंधित अधिकारी, पदाधिकारी सब की मिली भगत रही है। आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि संत तेरेसा गर्ल्स प्राइमरी विद्यालय का पीआईडी नम्बर 20700 2037 वर्ष 2023 तक कुल एरिया 12400 स्क्वायर फीट कमर्शियल एरिया 10132 स्क्वायर फीट दिखाकर वर्ष 2023 में 32828 रुपया की वार्षिक होल्डिंग टैक्स इस विद्यालय से वसूली की गई थी। इसी विद्यालय का स्पैरो एजेंसी द्वारा वर्ष 2023– 25 में कुल एरिया 225468 किया गया जिसका कमर्शियल एरिया 25832 वर्ष 2023– 25 का वार्षिक होल्डिंग टैक्स 4,40,963 रुपया वसूली की गई। जिस विद्यालय का होल्डिंग टैक्स वर्ष 2023 में लगभग 33000 रुपया वसूली की जाती थी उसी विद्यालय का होल्डिंग टैक्स वर्ष 2023 –25 में 441000 रुपया लगभग वसूली की गई। इस प्रकार लगभग चार लाख रुपए की एक विद्यालय से प्रतिवर्ष चोरी की जाती रही है। यह आंकड़ा देते हुए आवेदनकर्ता का दावा है कि यह आंकड़ा भी विधालय द्वारा गलत दिया गया है। वर्तमान में भी विद्यालय के टैक्स में 40% की चोरी हो रही है। वहीं वर्ष 2023 में संत जोसेफ भवन के नाम पर 15000 स्काॅयर फीट का होल्डिंग टैक्स का रसीद कटा, जिसका पीआईडी नंबर 20700 1949 इसका कुल राशि 61804 रुपया वर्ष 2023 में था। स्पैरो एजेंसी के आने के बाद वर्ष 2023–25 में इसी विद्यालय का एक पीआईडी नम्बर से तीन पीआईडी नंबर नियम के विरुद्ध कर दिया गया।दूसरा पीआईडी नंबर 307052287 का स्क्वायर फीट 27674, तीसरा पीआईडी नंबर 30705 2286 का 20788 स्क्वायर फीट तथा पहले पीआईडी नंबर 207001949 के एरिया में छेड़छाड़ करते हुए इस एरिया को कम करके 2914 स्क्वायर फिट कर दिया गया। जबकि तीनों पीआईडी एक ही परिसर में है जो कि नियमतः पीएमआर में ही होल्डिंग टैक्स की वसूली की जानी चाहिए, जो नहीं करते हुए दूसरे एवं पहले पीआईडी को गली में दिखाते हुए विद्यालय की टैक्स की राशि कम कर दी गई, जो की एक प्रकार की चोरी है। वर्ष 2023 –25 में पीआईडी नं. 2286 की राशि 411591 रुपया हो गई, पीआईडी नं. 2287 की राशि 141824रूपया हो गई एवं पीआईडी 1949 की राशि 3672 रुपया हो गई। इस प्रकार इस विद्यालय की वर्ष 2023 में लगभग 61000 रूपया की होल्डिंग टैक्स वसूली की राशि बढ़कर वर्ष 2023-25 में लगभग 550000 रुपए हो गई।फिर भी इस विद्यालय की होल्डिंग टैक्स में लगभग 40% की चोरी की जा रही है। आवेदन में संत माइकल स्कूल क्रिश्चियन क्वार्टर, बेतिया, मिशन पार्क के अंदर विवाह भवन क्रिश्चियन क्वार्टर, संत रेमेजियस स्कूल क्रिश्चियन क्वार्टर, संत मेरी स्कूल क्रिश्चियन क्वार्टर, संत थॉमस स्कूल क्रिश्चियन क्वार्टर, संत stanislaus मिशन स्कूल क्रिश्चियन क्वार्टर, आनंद भवन क्रिश्चियन क्वार्टर, संत जॉन स्कूल क्रिश्चियन क्वार्टर, संत माइकल प्रेप स्कूल, संत जेवियर स्कूल, के आर हाई स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, एम जे के कॉलेज बेतिया, सीक्रेट हार्ट स्कूल बानुछापर, वाहनुक बाल वाटिका हाई स्कूल, संत जेवियर स्कूल आदि का नाम लेकर होल्डिंग टैक्स चोरी किए जाने की संभावना बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया है। जबकि इन सभी विधालयों/महाविधालयों के द्वारा अत्याधिक शिक्षा शुल्क लेकर शिक्षा को व्यापार बनाया गया है। जहाँ स्कूल के यूनिफार्म से लेकर काॅपी किताब व अन्य जरूरत के सामानों को भी बिक्री किया जाता है। आवेदन के माध्यम से आजाद हुसैन ने वर्षों से होते आ रहे इन निजी विद्यालयों के करोड़ों रुपए की वार्षिक टैक्स चोरी के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए करोड़ों रूपयों के सरकारी राजस्व के क्षति पहुंचाने पर संबंधित दोषी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुसार ब्याज सहित सरकारी राशि की वसूली का आदेश देने का आग्रह किया गया है। वहीं बताते चले कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र में निजी विवाह भवन, नर्सिंग होम, किराए पर चलाए जा रहे घरों के रूम, फ्लैट और बेड सिस्टम के द्वारा सैकड़ों आवासीय टैक्स देकर व्यवसायिक कमाई का जरिया बनाकर निगम के होल्डिंग टैक्स चोरी कर राजस्व क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है।