



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट-लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के गया जिले मे दबंगों ने खेत कब्जा करने को लेकर हथियार के बल पर जमकर की मारपीट की है। इन बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की व भयंकर मारपीट भी की है। जिसमें दो महिला गंभीर रूप घायल हुई है। बेहतर इलाज के लिए इन्हें गया के मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। बता दें कि यह घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा पंचायत के छतूबाग गांव की है। इस संदर्भ मे पीड़ित रामचंद्र यादव ने बताया कि 63 डिसमिल खेत पर कब्जा करने को लेकर 150 की संख्या में रहे दबंगों ने महिलाओं के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की, जिसमें दो महिला गंभीर रुप से घायल हो गई, पीड़ित के परिजन रामचंद्र यादव ने बताया की वह खेत में गेहूँ उठवा रहे थे, इसी बीच चंदौती थाना क्षेत्र के हबीबपूर के रहने वाले मुकेश टाइगर, जितेन्द्र, भेगन यादव, करण यादव समेत सैकड़ों की संख्या में रहे लोगों ने हाथों मे हथियार और लाठी-डंडे के साथ उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। जब वह जान बचाकर भागने लगे तो उन लोगों के द्वारा उन पर फायरिंग भी की गई। गनीमत यह रही वह गोली लगने से बाल-बाल बच गए। रामचंद्र यादव ने बताया कि दबंगों द्वारा उनके परिवार की महिलाओं पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। जिससे वे गभींर रुप से घायल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुकेश टाइगर और उनके समर्थकों द्वारा करीब 30 राउंड फायरिंग की गई। मौके से बरामद दो खोखे पुलिस को सौंपे जा चुके है। रामचंद्र यादव द्वारा चंदौती थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन मिलने के बाद चंदौती थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।