



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
राजस्व कार्यों को ससमय नियमानुकूल तरीके से कराएं निष्पादित
जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्य प्रगति की समीक्षा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी डीसीएलआर तथा सीओ राजस्व कार्यों को ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु आने वाले व्यक्तियों को हर हाल में ससमय न्याय मिलना चाहिए। जनता को परेशान नहीं किया जाय। उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। नियमानुसार जनता की राजस्व संबंधित परेशानियों को दूर किया जाय। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता, कोताही एवं गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित राजस्व कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में अभियान बसेरा 2, ऑनलाइन म्यूटेशन, लगान डिटेल्स अपडेशन, आरओआर वेरिफिकेशन, सरकारी भूमि इंट्री वेरिफिकेशन, सरकारी भूमि म्यूटेशन आदि के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व), राजीव कुमार सिंह, डीसीएलआर, बेतिया, सादिक अख्तर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही जिले के डीसीएलआर, नरकटियागंज, बगहा, सभी सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।