AMIT LEKH

Post: कलाकारों को डिजिटल पहचान एवं व्यापक मंच मिलेगा

कलाकारों को डिजिटल पहचान एवं व्यापक मंच मिलेगा

बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कलाकार पंजीकरण पोर्टल किया शुरू

जिले के सभी कलाकार शीघ्र ही करा लें अपना पंजीकरण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के कलाकारों को डिजिटल पहचान एवं व्यापक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कलाकार पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है।

फोटो : मोहन सिंह

इस पोर्टल के माध्यम से बिहार एवं बिहार के बाहर रह कर काम करने वाले सभी विधाओं के कलाकार अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस पोर्टल पर ज़िले के सभी कलाकार शीघ्र ही अपना पंजीकरण कर लें जिससे कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं एवं सांस्कृतिक मंचों पर उनकी पहुँच सुनिश्चित की जा सके। सभी कलाकार https://artistregistration.bihar.gov.in पर जाकर वहाँ दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के पश्चात प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। पंजीकरण से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कलाकार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Recent Post