AMIT LEKH

Post: सार्वजनिक स्थानों पर सुचारू रखें पेयजल आपूर्ति : गरिमा

सार्वजनिक स्थानों पर सुचारू रखें पेयजल आपूर्ति : गरिमा

कलेक्ट्रेट चौक, सिविल कोर्ट, बस स्टैंड आदि में लगे ढाई दर्जन स्टैंड पोस्ट का महापौर ने किया स्थल निरीक्षण

दिया पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का नियमित तौर पर स्थल निरीक्षण का आदेश

✍️ सह संपादक द्वारा संकलित
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कलेक्ट्रेट चौक, सिविल कोर्ट परिसर, बस स्टैंड आदि में पेयजल आपूर्ति के लिए लगे 30 स्टैंड पोस्ट का स्थल निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उमस भरे गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखना अनिवार्य है। क्योंकि न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड आदि में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। इसलिए आम लोगों की प्यास बुझाने की आज कल बढ़ी जरूरत के लिए इस सुविधा को नियमित रूप से जारी रखते हुए सुचारू रखना है। मेयर श्रीमती सिकारिया के साथ रहे नगर निगम के जेई मनीष कुमार और सफाई निरीक्षक तबरेज आलम को इन दर्जनभर पेयजल स्टैंड पोस्ट का स्थल निरीक्षण नियमित और सुचारू रूप से करते रहने का निर्देश भी दिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नल जल योजना के तहत कोर्ट परिसर में पांच, नगर निगम के पास पांच, कलेक्ट्रेट गेट पर एक, बस स्टैंड में दो, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिवाटिका के पास एक, हरिवाटिका चौक के पास दो, बाजार समिति के पास तीन, आईटीआई चौक पर दो, पुलिस लाइन के पास तीन, हजारी मंदिर के पास एक, पावर ग्रिड मनसा टोला के पास एक, लिबर्टी सिनेमा के पास एक, जगदंबा नगर मुक्ति घाट के पास एक आदि मिलाकर कुल 30 स्टैंड पोस्ट लगा दिया गया है, और स्टैंड पोस्ट भी जल्द लगाए जाएंगे।

Comments are closed.

Recent Post