



बगहा पुलिस जिला से ब्यूरो रिपोर्ट :
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कोयला एवं खान मंत्री सतीशचंद्र दुबे के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को रखा गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। आज दिनांक 25 /04/2025 को बगहा जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला जी की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान सभा समारोह का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कोयला एवं खान मंत्री सतीशचंद्र दुबे के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को रखा गया। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ चंद् लोगों के द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा लोगों को एकजुट रहने का आग्रह किया गया। वहीं बगहा के लोकप्रिय विधायक राम सिंह द्वारा अंबेडकर जी को सम्मान करने और कांग्रेस द्वारा अपमान करने की बात कही गई। जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला के द्वारा अंबेडकर जी को हमेशा अमर रहने और भारत में रहकर देश के खिलाफ षड्यंत्र करने और संविधान को नहीं मानने वाले वर्ग से सचेत रहने को कहा गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूरा विषय प्रवेश कराया गया, रामनगर विधायक भागीरथी देवी द्वारा दलित पिछड़ा वर्ग को एकजुट रहने की बात कही गई। कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री अजय शर्मा राय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और जिला सह संयोजक नंदकिशोर राम के द्वारा भी अतिथि का सम्मान किया गया। जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम की व्यवस्था और मुख्य अतिथि का सम्मान जिला महामंत्री केशव कुमार चौबे उर्फ और जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंबेडकर जी के विचारों और सिद्धांतों पर पूर्व मंत्री राजेश सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुकर राय,सतीश वर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, निरंजन पंजियार ,हेमराज पटवारी, प्रमोद राम, सूर्या सिंह, नागेंद्र सहनी, ओमनिधि वत्स, पंकज झुनझुनवाला, भूपनारायण यादव, अमरेश श्रीवास्तव सभी के द्वारा अंबेडकर जी के विचारों को रखा गया। जिले के सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा अपने मंडल के दलित और पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के बुद्धजनों को आमंत्रित कर सम्मान समारोह में बुलाया गया था। जिससे, वह सभी अपने आप को काफी सम्मानित महसूस किए। जिससे हमारे अंबेडकर जी का सम्मान बढ़ा।