



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
सीएम के लिए नई गाड़ी, जिस पर बम,गोली और गैस अटैक हो जाते हैं बेकार, 16 बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदने की योजना
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार सरकार 16 नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने जा रही है। जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए होगी। यह गाड़ियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी। इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि एके-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि गैस अटैक जैसी स्थितियों में भी ये गाड़ियां प्रभावी रहेंगी। बिहार सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि वर्तमान में उनके पास केवल 6 बुलेटप्रूफ गाड़ियां है। जिनमें से दो पुरानी हो चुकी हैं। चार नई गाड़ियां चार साल पहले खरीदी गई थीं। बदलती सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए, राज्य के भीभीआईपी व्यक्तियों के लिए अधिक सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता महसूस की गई है। इन नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों का उपयोग केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक सीमित नहीं होगा। बल्कि उप मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ये गाड़ियां प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, बिहार दौरे पर आने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे वीवीआईपी अतिथियों को भी इनका उपयोग करने का अवसर मिलेगा। वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में एक गैर-बुलेटप्रूफ हुंडई आयोनिक 5 का उपयोग कर रहे हैं। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। जब वे पटना से बाहर जाते हैं, तो वे टाटा सफारी का इस्तेमाल करते हैं, जो बुलेटप्रूफ है। इस पूरी योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बिहार सरकार द्वारा नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है बल्कि राज्य के नेताओं और वीवीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा।