



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स
महराजपुर पंचायत के रमना टोला में उस वक्त सनसनी मच गई, जब 10 साल पहले गायब हुआ एक शख्स वापस गांव लौट आया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरतंगेज मामला सामने आ रहा है। जहाँ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के रमना टोला में उस वक्त सनसनी मच गई, जब 10 साल पहले गायब हुआ एक शख्स वापस गांव लौट आया। हैरत की बात तो यह है कि इसकी मौत के आरोप में ससुर और साले को 10 साल जेल की सजा भी काटनी पड़ी। यह व्यक्ति अकेला घर नहीं लौटा बल्कि अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ लेकर आया था।इस शख्स का नाम मो. इलियास बताया जाता है और इसकी हत्या के आरोप में गांव के ही बाप-बेटे को जेल की हवा तक खानी पड़ गई। अब उसके सही सलामत वापस लौटने से गांव में तनाव फ़ैल गया है। ग्रामीण बेहद आक्रोश में हैं और अब इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। ज्ञात हो कि 2014 में मो. इलियास के पिता सलीम अंसारी ने अपने ही समधी सिराज अंसारी और उनके परिवार पर बेटे की हत्या और मुकदमा का केस दर्ज कराया था। सिराज अंसारी भी उसी गांव के रहने वाले है। इस मुक़दमे के बाद सिराज अंसारी और उनके पुत्र को जेल जाना पड़ा। मामले की छानबीन कर रही है। यह जानकारी सामने आई कि सिराज अंसारी की बेटी के साथ इलियास की शादी हुई थी मगर उसके परिजन इससे नाखुश थे। अतएव उन्होंने अपने बेटे को नेपाल भेज दिया जहाँ उसकी दूसरी शादी करवाई गई। इधर इलियास की पहली पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। एक झूठ के कारण कई जिंदगियां बर्बाद हो गई. इन्ही कारणों की वजह से अब ग्रामीणों में आक्रोश है और वे मांग कर रहे कि इस इंसान को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस बारे में बात करते हुए थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।