



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
मृतक के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है जिससे यह पता लगाया जा सके कि हत्या से पहले उसकी किसके साथ बातचित हुई थी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक खेत में युवक का शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान जैतपुर गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक को सिर के दाहिने हिस्से में गोली मारी गई है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी जांच के लिए बुलाया है, ताकि घटनास्थल से ठोस साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। परिवार और रिश्तेदारों के साथ आखिरी रात परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार सोमवार की रात अपने ममेरे भाई और जीजा के साथ भोजन करने के बाद बधार में स्थित बोरिंग पर सोने गया था। वहां से वह दोनों को छोड़कर मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए इन्द्रपुरा बधार की ओर चला गया, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि विकास के साथ मौजूद रिश्तेदारों को भी इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाने के थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव और सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने घटनास्थल को घेरकर छानबीन की और मृतक के ममेरे भाई और जीजा से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधी तक पहुंचा जा सके। डीआईयू और एफएसएल टीम कर रही जांच पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम को भी जांच में लगाया है। एफएसएल की टीम भी मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है। घटनास्थल पर जमीन से खोखा, खून के निशान और मोबाइल फोन जैसे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस इन सभी आधारों पर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। हत्या के कारणों की तलाश फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश या संपत्ति विवाद जैसे पहलुओं की भी जांच कर रही है। मृतक के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है जिससे यह पता लगाया जा सके कि हत्या से पहले उसकी किसके साथ बातचित हुई थी। इस घटना के बाद जैतपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग खुलकर तो कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर नाराजगी और चिंता साफ देखी जा सकती है। सभी की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। भोजपुर में हुई इस जघन्य हत्या की घटना न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को उजाड़ गई। बल्कि पूरे इलाके में दहशत का वातावरण भी पैदा कर गई है। हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्परता से जांच में जुटी है, लेकिन जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक लोगों का भय और असुरक्षा की भावना बनी रहेगी।