AMIT LEKH

Post: जंगल में आग लगने से कई एकड़ जंगल जलकर हुआ राख

जंगल में आग लगने से कई एकड़ जंगल जलकर हुआ राख

वीटीआर स्थित जंगल टी 34 में आग ने भयंकर तांडव दिखाया है जिससे लाखो रुपये की वनसम्पदा का नुकसान हुआ है

✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट:
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर,(विटीआर विशेष)। थाना क्षेत्र के वीटीआर स्थित जंगल टी 34 में आग ने भयंकर तांडव दिखाया है जिससे लाखो रुपये की वनसम्पदा का नुकसान हुआ है। जंगल से सटे घोटवा टोला के समीप पहुंच चुके आग की लपटों से ग्रामवासी किसी तरह से खुद को बचाने में कामयाब हो गए लेकिन कई एकड़ जंगल जलकर राख हो गया है। बतादें सन्तपुर गांव के समीप दोन नहर के दूसरी तरफ घोटवा टोला अवस्थित है और घोटवा टोला से सटे वीटीआर जंगल कक्ष संख्या का टी 34 जंगल क्षेत्र शुरू होता है। जब जंगल में लगी आग की लपटें आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगी तो बड़ी आवादी वाले गांव के लोग बांध पर आकर तमाशा देखने लगे जिसकी सूचना वन विभाग को किसी ने देदी। लेकिन आग इतना भयंकर था कि संसाधन विहीन वनकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। बतादें की जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक कई एकड़ जंगल जलकर राख हो चुका था।

Comments are closed.

Recent Post