AMIT LEKH

Post: एंबुलेंस में मरीज की जगह छुपा था शराब का जखीरा

एंबुलेंस में मरीज की जगह छुपा था शराब का जखीरा

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

छत के ऊपर बना था ‘तहखाना’, लाखों का शराब बरामद

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफिया नये-नये तरीके अपनाकर तस्करी कर रहे है। जहां एंबुलेंस में छुपाकर लाखों रुपए की विदेशी शराब को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर का है। मुजफ्फरपुर के सदादतपुर में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि तस्करों द्वारा एंबुलेंस में छुपाकर लाखों रुपए की विदेशी शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच एंबुलेंस की छत के गुप्त तहखाने से 42 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए में है। साथ ही एंबुलेंस चालक को भी गिरफ्तार किया। वहीं इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। एंबुलेंस चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था। देर रात इस शराब की खेप की डिलीवरी करनी थी। वह पहले भी सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को ला चुका है।

Leave a Reply

Recent Post