AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मरी जोरदार टक्कर एक महिला की मौत जबकि चार अन्य घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मरी जोरदार टक्कर एक महिला की मौत जबकि चार अन्य घायल

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट : 

घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र के हरंगी टोला में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिसमें एंबुलेंस में सवार प्रसूता अल्का कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतका की मां द्रोपदी देवी समेत चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद द्रोपदी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। परिजनों के अनुसार, अल्का कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया था। परिजन उसे एंबुलेंस से भागलपुर के सबौर से पटना ले जा रहे थे, तभी रास्ते में महेशखूंट के पास यह दुर्घटना हो गई। मृतिका भागलपुर जिले के सबौर की निवासी थी।

Leave a Reply

Recent Post