



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
जिला पर्यवेक्षक ने सभी कांग्रेसजनों से एकजुट होकर काम करने की अपील की और कहा कि संगठन की मजबूती से ही आगामी चुनावों में सफलता संभव है
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज)। गांधी आश्रम बंजरिया पंडाल में कांग्रेस पार्टी के जिला पर्यवेक्षक अभिनव संगम ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर आगामी चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा जनसमस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाने पर बल दिया गया। जिला पर्यवेक्षक ने सभी कांग्रेसजनों से एकजुट होकर काम करने की अपील की और कहा कि संगठन की मजबूती से ही आगामी चुनावों में सफलता संभव है। मौके पर प्रो. विजय शंकर पांडे, सत्येंद्र नाथ तिवारी, अमित कुमार श्रीवास्तव, रंजीत पांडे, अमरेंद्र कुमार सिंह, दिवाकर रशीद, अर्पित गुप्ता, धनंजय तिवारी, विजय कुमार जायसवाल, मुन्नी साहनी, तनवीर खान, डॉ. मोहम्मद अफरोज आलम, मोतिउर रहमान, ओसैदूर रहमान खान, परशुराम पांडे, मुमताज अहमद खान, संजय सत्यार्थी आदि लोग उपस्थित रहे।