AMIT LEKH

Post: छः वर्षीय बच्ची ने लगाया गुरु जी पर छेड़खानी का आरोप

छः वर्षीय बच्ची ने लगाया गुरु जी पर छेड़खानी का आरोप

बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :

अमिट लेख के प्रधान संपादक को आपबीती सुनाते हुए अबोध पीड़ित बच्ची ने बताया की शिक्षक दीपक कुमार उसे बहला फुसला कर स्कूल के पिछवाड़े ले जाकर उसको निर्वस्त्र करने की चेष्टा करने लगे

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

कमलेश कुमार यादव

–  अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस जिला बगहा के सेमरा थानान्तर्गत राजकीय मध्य विद्यालय महुअर में एक अबोध बच्ची जो कक्षा प्रथम की छात्रा है ने एक शिक्षक दीपक कुमार पर अस्मिता भंग करने की चेष्टा का आरोप लगाया है।

महुअर विद्यालय की गरिमा पर लगा कालिख

जैसे हीं परिजनों की जानकारी में यह बात आई समूल गाँव में अफरा-तफरी मच गई और देखते हीं देखते राजकीय मध्य विद्यालय को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और शिक्षक तथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाजे बुलंद करने लगे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा विद्यालय काटा बवाल

हालाँकि, सूचना पाकर सेमरा थाना की 112 नंबर की पुलिस बल मौके पर पहुँच गई और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपित शिक्षक को पुलिस पदाधिकारी के आने तक सुरक्षित करते हुए स्कूल के हीं एक कमरे में बंद कर दिया गया। “अमिट लेख” के प्रधान संपादक को आपबीती सुनाती हुई अबोध पीड़ित बच्ची ने बताया की शिक्षक दीपक कुमार उसे बहला फुसला कर स्कूल के पिछवाड़े ले जाकर उसको निर्वस्त्र करने की चेष्टा करने लगे जिससे इंकार करने पर वे पुनः वापस विद्यालय लौट आये और बच्ची सिरदर्द से परेशान हो पढाई छोड़ अपने घर लौट गई।

पीडिता की दादी ने साफ़ कहा बच्ची स्कूल आने से कर रही इंकार 

बच्ची की दादी जो मौके पर उपस्थित थी ने अमिट लेख को बताया की जब आज सुबह उनलोगों ने अपनी बच्ची को स्कूल के लिए तैयार होने के लिए बोला तो वह रोते हुए अपने साथ बीती घटना को बताकर स्कूल जाने से साफ़ मना कर दिया। फिर क्या था आक्रोशित परिजन बच्ची को साथ ले पुरे गाँव में हो-हल्ला मचाते हुए स्कूल पहुँच गए।

एस आई अरविन्द तिवारी पीड़ित बच्ची से हालिया बयां लेते हुए

अफरा-तफरी के बीच सेमरा थाना के एसआई अरविन्द तिवारी घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुँच कर बच्ची का हालिया बयान के आधार पर आरोपित शिक्षक दीपक कुमार को अपने हिरासत में ले लिए हैं। जबकि आक्रोशित ग्रामीण इस आशय पर तत्क्षण आरोपित शिक्षक के निलंबन की मांग करते हुए पुलिस कारर्वाई पर शंका व्यक्त कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है की इस कुकृत्य से समूल गाँव की प्रतिष्ठा के साथ विद्या के इस पावन मंदिर पर कालिख पुत गया है जिसके विरूद्ध उचित और सटीक कारर्वाई जरुरी है।

Leave a Reply

Recent Post