



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
प्रसार भारती द्वारा की गई यह नियुक्ति दूरदर्शन के कार्यक्रमों की गुणवत्ता, प्रभावशीलता और स्थानीय सहभागिता को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। प्रसार भारती एवं दूरदर्शन महानिदेशालय ने वरिष्ठ अधिकारी मनोज प्रभाकर को एक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए उन्हें दूरदर्शन केंद्र, पटना के साथ-साथ दूरदर्शन केंद्र, मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम प्रमुख नियुक्त किया है। इस दोहरी जिम्मेदारी के तहत वे अब बिहार के दोनों प्रमुख दूरदर्शन केंद्रों के कार्यक्रम संचालन और क्रियान्वयन की कमान संभालेंगे। श्री प्रभाकर को कार्यक्रम निर्माण, संप्रेषण और नवाचार के क्षेत्र में एक दशक से अधिक का अनुभव है। उनके नेतृत्व में दूरदर्शन, पटना से प्रसारित कई लोकप्रिय व जनहितकारी कार्यक्रमों ने दर्शकों की सराहना प्राप्त की है और क्षेत्रीय जुड़ाव को सशक्त किया है। प्रसार भारती द्वारा की गई यह नियुक्ति दूरदर्शन के कार्यक्रमों की गुणवत्ता, प्रभावशीलता और स्थानीय सहभागिता को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह आशा की जा रही है कि श्री प्रभाकर के मार्गदर्शन में दूरदर्शन, मुजफ्फरपुर भी नवाचार और दर्शकों से जुड़ाव के नए आयाम स्थापित करेगा। उनकी यह नियुक्ति दूरदर्शन के कार्यक्रमों में रचनात्मकता, संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों को और अधिक सशक्त बनाएगी।