



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
आरोपियों नें पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंक कर औऱ डंडे से हमला क़र फ़रार हो गए
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर में फ़र्ज़ी अस्पताल संचालिका सास बहु गिरफ्तार की गई है। गिरफ्तार फ़र्ज़ी महिला चिकित्सक उषा सिंह औऱ उसकी बहु महिमा के घर से पुलिस नें 21 लाख कैश समेत शराब की बोतलें औऱ 5 वाहन बरामद किये हैं।

दरअसल शनिवार क़ो चिंता देवी नामक दर्द से कराह रही प्रसव पीड़िता नें नवजात शिशु क़ो रामनगर स्थित अर्जुन नगर के नीजी अस्पताल में जन्म दिया। हालत ख़राब देख परिजन उसे रेफर करने की गुहार लगाते रहें, लेकिन ऑपरेशन के चक्कर में महिला चिकित्सक उषा सिंह नें उनकी एक न सुनी औऱ दवा इलाज़ के अभाव में माँ बेटे की अस्पताल में हीं तड़प तड़प क़र मौत हो गईं। जिसके बाद बवाल मचा तो रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फ़िर क्या आरोपियों नें पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंक कर औऱ डंडे से हमला क़र फ़रार हो गए। लिहाजा पीड़िता की शिकायत पर पुलिस नें केस दर्ज़ किया औऱ अब नीम हकीम सलाखों के पीछे हैं। बताया जाता है कि उषा सिंह अपनी बहु महिमा औऱ बेटे के साथ लम्बे समय से फ़र्ज़ी अस्पताल चला क़र मरीजों के जान माल से खिलवाड़ क़र रही थी। सूचना पर पहुंची महिला आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल नें मोर्चा संभाला औऱ महज कुछ घंटे के अंदर ही दोषियों क़ो धर दबोचा है । इस मामले में SDPO रामनगर दिव्यांजलि नें खुलासा किया है कि फेक हॉस्पिटल में फेक डॉक्टर अवैध तरिके से मरीजों का ऑपरेशन क़र धन उगाही करने के साथ साथ लोगों की जान माल क़ो नुकसान पहुंचा रहें थे। वहीं पुलिस पर हमला क़र फ़रार हो गए, जिसे अब गिरफ्तार क़र लिया गया है। फ़र्ज़ी अस्पताल से 21 लाख नगदी समेत 5 बाइक औऱ शराब की बोतले बरामद की गईं हैं। इस मामले में पुलिस नें दो मामले दर्ज़ क़र कार्रवाई तेज़ क़र दिया है। बता दें की रामनगर स्थित अर्जन नगर के उषा सिंह अस्पताल से भारी मात्रा में कैश औऱ अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद होनें पर आशंका जताई जा रही है कि शराब पीकर नशे की हालत में मरीजों का ऑपरेशन किया जाता था। बताते चलेगी दूर दराज की इलाकों को कौन कहे जिला मुख्यालय बेतिया में ऐसे करीब 50 फर्जी डॉक्टर अपना फर्जी क्लीन इस चलते आ रहे हैं। इस मामले में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है।