AMIT LEKH

Post: समस्तीपुर जिला में उप मुखिया ने युवक की गोली मारकर की हत्‍या

समस्तीपुर जिला में उप मुखिया ने युवक की गोली मारकर की हत्‍या

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार खबर : 

ग्रामीणों ने आरोपी की पत्‍नी को पीट-पीटकर मार डाला

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में खूनी खेल खेला गया। पानी बहाने के विवाद में आधारपुर पंचायत के उप मुखिया हसनैन खान ने एक ग्रामीण को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में गांव के श्रवण कुमार नामक व्यक्ति की मौत के बाद अन्य ग्रामीण सहित उसके परिजन आक्रोशित हो गए। इस घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस थोड़ी विलंब से पहुंची और इधर मौके का फायदा उठाकर नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर जमकर उत्पात मचाया। घर पर हमला बोलकर घर को आग के हवाले कर दिया। चार चक्का वाहन सहित कई बाइक को आग के हवाले कर दिया । इससे भी मन नही भरा तो पूरे मकान को आग के आगोश में झोंक दिया । दूसरी तरफ मृतक के आक्रोशित महिला परिजनों ने आरोपी के बेटा, बेटी व पत्नी को जमकर पिटाई कर दी ।जिसमें बेटा, बेटी को पुलिस किसी तरह जान बचाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां एक कि हालत नाजुक देख रेफर कर दिया है । वहीं पिटाई के दौरान भागने के क्रम में वह पानी से भरे गड्ढे में डूब गई, जिसमे आरोपी उप मुखिया की पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। बहरहाल हालत बेकाबू को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनाती कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है । इधर घटना की गंभीरता की नजाकत को देखते हुए समस्तीपुर के जिला अधिकारी भी पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उप मुखिया के पुत्र की भी मौत होने की बात कही जा रही है, हालांकि अभी या खबर अपुष्ट है। किया गया है ।वही हालात का जायजा लेने डीएम दल बल के साथ पहुच गए है।

Comments are closed.

Recent Post