



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार खबर :
रविवार को दलसिंहसराय के विद्यापतिनगर रोड स्थित आनंद स्टोर में लूटपाट के दौरान दो व्यवसायी भाई गोलापट्टी निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिषेक आनंद एवं अनुराग आनंद को सीने में गोली मार दिया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। समस्तीपुर जिला में लाॅ एंड आर्डर की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। रोज सरेआम गोलियां चल रही है, लाशें गिर रही हैं। भाजपा-जदयू की सुशासन की सरकार की पुलिस का अपराधियों पर इकबाल खत्म हो गया है। घर-दुकान हो या बाहर लोग हत्या-अपराध की बढ़ती घटनाओं से सहमें रहते हैं। जिले में बढ़ती ताबड़तोड़ हत्या, अपराध, लूट, फायरिंग , छिनतई आदि की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रविवार को दलसिंहसराय के विद्यापतिनगर रोड स्थित आनंद स्टोर में लूटपाट के दौरान दो व्यवसायी भाई गोलापट्टी निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिषेक आनंद एवं अनुराग आनंद को सीने में गोली मार दिया। भाग रहे दो अपराधियों को आक्रोशित जनता द्वारा माॅब लींचिंग कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर कल्याणपुर के मोहनपुर हाट के पास कृष्णा ज्वेलर्स में तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट किया और विरोध करने पर दुकानदार फूलबाबू साह को गोली मारकर चलते बने। कल्याणपुर के जितवरिया चौक अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग किया। ऐसे ही हत्या, अपराध, लूट, फायरिंग, छिनतई की घटनाओं की बाढ़-सी आ गई है। कभी दिनदहाड़े सीएसपी को, तो कभी बैंक फिर कभी दुकान को लूट लिया जाता है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। माले नेता ने कहा कि बढ़ता अपराध पुलिस-अपराधी गठजोड़ का नतीजा भी है। घटनाओं के बाद अपराधियों पर कारवाई करने के बजाय उसे पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जाता है। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अपराधी गठजोड़ की विशेष तौर पर जांच कराने से कई राज का खुलासा होगा। माले नेताओं ने बढ़ते हत्या, अपराध, फायरिंग, छिनतई आदि की घटना पर रोक लगाने समेत भूमि विवाद का हल सीओ-थानाध्यक्ष की उपस्थिति में थाना पर ही कराने पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।