AMIT LEKH

Post: बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बंधक बनाकर पीटा

बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बंधक बनाकर पीटा

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

पटना के पीएमसीएच में डॉक्टर और मनीष कश्यप के बीच विवाद हुआ है जिसमें मनीष की पिटाई की गई है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। बीजेपी के नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमकर पिटाई की गई है। पटना के पीएमसीएच में डॉक्टर और मनीष कश्यप के बीच विवाद हुआ है जिसमें मनीष की पिटाई की गई है। हालांकि अभी तक मनीष कश्यप या डॉक्टर की तरफ से पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। पर मामला के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने पीएमसीएच गए थे और फिर वहां उनकी बात पर तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद वे वीडियो बनाने लगे इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड और डॉक्टर ने विरोध किया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर मनीष कश्यप को डॉक्टर ने एक कमरे में बंद कर दिया, मोबाइल छीन लिया और पिटाई भी की। डॉक्टर ने जबरदस्ती उस वीडियो को मोबाइल से डिलीट करवाया उसके बाद जाकर मामला सुलझा और काफी देर के बाद मनीष कश्यप पीएमसीएच से बाहर निकले। उन्हें बंधक बनाए जाने की सूचना पर समर्थक भी पीएमसीएच पहुंच गए थे। पर इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दी है।

Leave a Reply

Recent Post