



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर 1 सप्ताह में निष्पादित करें
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया,( ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज लौरिया प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय, पंचायत कार्यालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आम जन को सरकार द्वारा दिये जाने वाले सभी लाभ ससमय दिया जाय। कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं। कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर 1 सप्ताह में निष्पादित करें। नगर पंचायत के निरीक्षण के क्रम में परिसर में रखे डस्टबिन को 1 सप्ताह में वितरित कराने का निर्देश दिया गया। अवर निबंधक को उन्होंने निर्देश दिया कि आम जन को निबंधन कराने में सहूलियत होनी चाहिए। जो आएं उन्हें बिना निबंधन वापस नहीं जाना पड़े।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लौरिया के निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक एवं कर्मियों का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में मरीज के परिजनों द्वारा प्रसव उपरांत मिलने वाली राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने तुरंत अन्य लेखापाल को प्रभार देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध जेनरिक दावाई का वितरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, आपदा, कुमार रविंद्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।