



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
श्रीनगर पंचायत के सभी पात्र एवं योग्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का रखा गया है लक्ष्य।
शिविर के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी ने जारी किया दिशा-निर्देश।
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)।जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा जिले के सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों के कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। प्रयास यह किया जा रहा है कि सुदूर से सुदूर क्षेत्र को कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहें, सभी पात्र एवं योग्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर दिया जाय।
जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम ऐसे क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर वहां की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रही है और उसके निराकरण की दिशा में बेहद ही ठोस कार्रवाई भी कर रही है। बगहा-01 प्रखंड का घोटवा टोला इसका बेजोड़ उदाहरण है।
इसी क्रम में दिनांक-11.04.2025 को ठकराहां प्रखंड के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों का भ्रमण जिला पदाधिकारी ने किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी के समक्ष कई समस्याओं को रखा। इन समस्याओं को जिला पदाधिकारी द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया।
श्रीनगर पंचायत के विकास एवं वहां की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक कर निर्देशित किया गया एवं निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को प्रदान करने एवं आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु ठकराहां प्रखंड के श्रीनगर पंचायत में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाय। उक्त निर्णय के आलोक में उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में 24 मई 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।
विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने शिविर से संबंधित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे शिविर से पूर्व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्र लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे एवं उसका निष्पादन करते हुए शिविर की तिथि को सेवाओं का वितरण सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही आमजनों की समस्याओं के निदान हेतु दक्ष कर्मियों के साथ शिविर स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहेंगे। वे सभी प्रकार के उपकरण आदि के साथ उपस्थित रहेंगे एवं दायित्व का निवर्हन करेंगे। प्राप्त आवेदन को विधिवत पंजी में संधारित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि विशेष विकास शिविर में विभागवार काउंटर स्थापित जाय एवं आवंटित कार्य का बेहतर तरीके से सम्पादन सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ठकराहां को विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्था/तैयारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आमजनों को इसकी सूचना प्राप्त हो सके एवं अधिकाधिक संख्या में आमजन इसका लाभ उठा सकें। अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन हेतु पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे।
उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर में सम्पर्कता पथ, बिजली से आच्छादन, पेयजल की व्यवस्था, चापाकल मरम्मति, पेभर ब्लॉक अधिष्ठापन, नाली निर्माण, भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण/आवेदन प्राप्त करना, दाखिल-खारिज करना/रसीद काटना, स्वास्थ्य की जांच, चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड का निर्माण, बच्चों का विद्यालय में दाखिला, खेतों की सिंचाई व्यवस्था, पुस्तकालय/विवाह भवन निर्माण, मनरेगा पार्क/ओपेन जिम का निर्माण, जीविका समूह का गठन, सतत जीविकोपार्जन से आच्छादन, बैंक लिंकेज प्रदान, आवास योजना, एलएसबीए अंतर्गत शौचालय निर्माण, पशुशेड/बकरी शेड का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण, उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से आच्छादन, सामुदायिक भवन का निर्माण, दिव्यांग लाभुकों को विभागीय प्रावधान के तहत लाभ, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जाना है।