AMIT LEKH

Post: बदहाल बड़ा रमना का ढाई करोड़ से होगा सुविधाजनक सौंदर्यीकरण: गरिमा

बदहाल बड़ा रमना का ढाई करोड़ से होगा सुविधाजनक सौंदर्यीकरण: गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शहर के धरोहर के रूप बड़ा रमना मैदान का होगा समग्र सौंदर्यिकण व व प्रसाधन सुविधा,

प्रवेश द्वारों का जीर्णोद्धार के साथ रखरखाव व्यवस्था पर भी होगा ध्यान

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि दर्जनभर से ज्यादा प्रमुख खेल प्रेमियों के अनेकों बार के अनुरोध पर दशकों से बदहाल और उपेक्षित बड़ा रमना मैदान जैसे ऐतिहासिक धरोहर का स्वरूप बदलने वाला है। नगर विकास एवम आवास विभाग के द्वारा इसके सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं से युक्त ढांचागत विकास की करीब ढाई करोड़ लागत वाली एक उपयोगी योजना को स्वीकृति दे दी गई है। योजना पूरी होने के बाद इसकी निगहबानी तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी के माध्यम से करने की व्यवस्था सुनिश्चित करना निर्धारित किया गया है।

बदहाल बड़ा रमना का ढाई करोड़ से होगा सुविधाजनक सौंदर्यीकरण: गरिमा

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में इस पूरे जिला के एक महत्वपूर्ण धरोहर के रूप इस विशाल मैदान का पार्क के तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। विभाग से स्वीकृत डीपीआर के आधार पर महापौर ने बताया कि इसकी साफ सफाई और समतलीकरण के बाद चहारदीवारी के पास पेड़ और खाली जगह पर आधुनिक घास लगाई जायेंगी। इसके साथ ही पाथवे, चार गजीबो, आराम बैंचों के साथ पर्याप्त हाई मास्क लाइटों के अलावा तीन योग कुटीर, दो गार्ड रूम, महिला पुरुष और गार्ड के लिए अलग अलग शौचालय बोरवेल का निर्माण कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि इसके साथ ही प्रवेश द्वारों का जीर्णोद्धार के साथ इस ऐतिहासिक धरोहर का पांच साल के रखरखाव की व्यवस्था पर भी योजना के डीपीआर में ध्यान दिया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि नगर निगम बेतिया द्वारा रमना मैदान के सौन्दर्यकरण की निविदा जल्द ही जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post