



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
एनएमएमएस पर अपलोड फोटो के अनुसार एक ही मजदूर 2 अलग अलग योजनाओं में एक ही समय काम कर रहे है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिला के नौतन प्रखंड के खड्डा पंचायत में मनरेगा योजना में 2 अलग अलग योजनाओं में 1 ही मजदूरों वाली फोटो को एनएमएमएस पर अपलोड कर हाजरी बनाई जा रही है।बताया जाता है कि 23/5/25 को एनएमएमएस पर अपलोड फोटो में जो मजदूरों वाली फोटो वार्ड 15 में गोरख साह के खेत से क़यामत मियाँ के खेत तक बांध जीर्णोद्धार योजना में लगाई गई है वही मजदूरों वाली फोटो दूसरी योजना वार्ड 12 में पुरंदरपुर पुल से हीरा प्रसाद के खेत तक बांध जीर्णोद्धार योजना में भी लगाई गई है। पहली योजना में जहां 80 मजदूरों की हाजरी चल रही है वही दूसरी योजना में 50 मजदूरों की हाजरी चल रही है। यानी एनएमएमएस पर अपलोड फोटो के अनुसार एक ही मजदूर 2 अलग अलग योजनाओं में एक ही समय काम कर रहे है। वही ग्रामीण सूत्रों के अनुसार दोनो योजनाओं का धरातल पर कोई अता पता नही है लेकिन फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। वही ग्रामीण सूत्र बतातें है कि पंचायत में मनरेगा योजना से लगभग आधा दर्जन कार्य मे सैकड़ों मजदूरों की फर्जी हाजरी बन रही है।इस संदर्भ में मनरेगा पीओ रंजीत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि वे स्वयं कार्यस्थल की जांच करेंगे।