AMIT LEKH

Post: बेतिया में पुलिस की बड़ी कामयाबी, लूट की साजिश रच रहे चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

बेतिया में पुलिस की बड़ी कामयाबी, लूट की साजिश रच रहे चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

एसपी शौर्य सुमन के नेतृत्व में अपराधियों को वारदात से पहले ही दबोच लिया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत होती दिख रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने समय रहते बड़ी लूट की वारदात को टालते हुए चार शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लौरिया थाना क्षेत्र के नंदनगढ़ इलाके में की गई, जहां ये चारों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गुप्त सूचना के आधार पर SDPO जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में यह कारवाई की गई। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर जिले में चर्चा तेज है कि बेतिया पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है। जिले के एसपी डॉ. शौर्य सुमन की सख्त कार्यशैली और त्वरित कार्रवाई के चलते अपराधियों में दहशत का माहौल है। एसपी शौर्य सुमन के नेतृत्व में अपराधियों को वारदात से पहले ही दबोच लिया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत होती दिख रही है। स्थानीय लोगों में यह बात चर्चा में है कि बेतिया में अब अपराधी वारदात को अंजाम देने से पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचाए जा रहे हैं. और इसके पीछे एक सक्रिय और सजग पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम है।

Leave a Reply

Recent Post