AMIT LEKH

Post: हाजीपुर में रजनीगंधा का पैसा मांगने पर पुलिसकर्मी ने दुकानदार को जमकर पीटा

हाजीपुर में रजनीगंधा का पैसा मांगने पर पुलिसकर्मी ने दुकानदार को जमकर पीटा

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

लोगों में पुलिसकर्मी के कार्यशैली के खिलाफ गुस्सा है और जिले के एसपी से कार्रवाई की मांग कर रहे है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगा तो डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गुंडागर्दी करते हुए दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा लोगों में पुलिसकर्मी के कार्यशैली के खिलाफ गुस्सा है और जिले के एसपी से कार्रवाई की मांग कर रहे है। यह मामला वैशाली जिला के पुलिस से जुड़ा हुआ है। हाजीपुर में डायल 112 पुलिस कर्मियों द्वारा एक चाय और गुटका दुकानदार की आधी रात में पिटाई की गई है। हाजीपुर सदर अस्पताल रोड पर में यह घटना हुई है। इस पिटाई का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पीड़ित दुकानदार की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। जो सदर थाना क्षेत्र के शुभई का रहने वाला है, और चाय के साथ गुटका बेचने का काम करता है। सीसीटीवी फुटेज में आसपास चौक से दिख रहा है कि पुलिस कर्मियों ने सोनू कुमार को सरेआम सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सोनू को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोशित है। पुलिस की इस कार्रवाई की जगह-जगह आलोचना हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। पीड़ित सोनू ने जिले के एसपी से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है सोनू ने बताया कि देर रात डायल 112 की पुलिस मेरे दुकान सदर अस्पताल रोड पहुंची थी,और एक पुलिसकर्मी रजनीगंधा गुटखा लेकर जाने लगा जब रुपया मांगे तो गाली गलौज करने लगा और धमकाने लगा मैं पुलिस वाले हूं तुम्हे रुपए मांगने में डर नहीं लगा, और गाड़ी से डंडे निकाल कर पिटाई कर दिया जिससे शरीर पर कई जख्म हो गए हैं। पिटाई करने के बाद जब लोगों की भीड़ वहां जुटी तो वो भाग गया।

Comments are closed.

Recent Post