



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
अजय आलोक पर आरोप है कि उन्होंने राहुल गांधी की फोटो को एडिट कर एक्स पर विवादित पोस्ट किया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज )। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक के खिलाफ बक्सर की कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है। अजय आलोक पर आरोप है कि उन्होंने राहुल गांधी की फोटो को एडिट कर एक्स पर विवादित पोस्ट किया है। कांग्रेस समर्थक और वकील राम प्रतीक चौबे ने बक्सर व्यवहार न्यायालय में अजय आलोक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि अजय आलोक ने 22 मई 2025 की दोपहर 12.45 बजे अपने एक्स अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया था। उक्त पोस्ट में राहुल गांधी और रायबरेली की विधायक अदिति सिंह की एक तस्वीर साझा की गई लेकिन उसमें अदिति सिंह की जगह पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में अरेस्ट ज्योति मल्होत्रा का चेहरा एडिट कर लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने इसे कांग्रेस और राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने और उनको पाकिस्तानी एजेंटों से जोड़ने का प्रयास बताया है। परिवादी ने कोर्ट से आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1) के तहत कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कोर्ट में शिकायत दर्ज होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक की परेशानी बढ़ती दिख रही है।