AMIT LEKH

Post: नाले और सड़क की दुर्दशा पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

नाले और सड़क की दुर्दशा पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पंचायत स्तर पर अब तक उदासीनता बरतने पर लोग हैं आक्रोशित

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। लौरिया प्रखंड क्षेत्र के बगही बसवरिया पंचायत के बसवरिया देवराज गांव के दलित बस्ती वार्ड संख्या 12 में नाले की बदहाली से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

रोड के किनारे अधूरा और टूट चुका नाला जल निकासी में बाधा बन चुका है। जिससे कई घरों और गलियों में पानी भरा हुआ है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले से पानी का बहाव रुक जाने के कारण आए दिन घरों के सामने जलजमाव हो जाता है। इससे आपसी विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचयात स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक इस समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।

छाया : अमिट लेख

लोगो का कहना है कि ग्रामीण लोगो से चंदा इकठा कर इस नाली कि सफाई करा रहे है। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है अविलम्ब नाले की मरम्मत कर जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके तथा गांव को बीमारियों और गंदगी से राहत मिल सके। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार यादव से संपर्क करने पर बताये कि सूचना मिला है जल्द ही ग्रामीणों के समस्या के समाधान हेतु सकारात्मक प्रयास पंचायत स्तर किया जायेगा। वहीं ग्रामीणों में बुचुन मियां, अमरावती देवी, चंद्रावती देवी, महेंद्र राम, असमोहामद मिया, जगरूप राम, मंगनी मिया, हाफिज मिया, भोर राम, सोना देवी, ललिता देवी, चंदा देवी, गनी मियां, पन्ना देवी मगनी मियां सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Recent Post