AMIT LEKH

Post: शिक्षक व समाजसेवी लाल बाबू सिंह का निधन, डुमाईगढ़ घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

शिक्षक व समाजसेवी लाल बाबू सिंह का निधन, डुमाईगढ़ घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

छपरा से प्रमंडलीय ब्यूरो द्वारा संकलित : 

वर्ष 2000 में उन्होंने एकमा मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्ति ली थी

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
मांझी/सारण, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी अवकाशप्राप्त शिक्षक व समाजसेवी लाल बाबू सिंह का बीती रात 85 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे पिछले एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे। वर्ष 2000 में उन्होंने एकमा मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्ति ली थी। शनिवार को डुमाईगढ़ स्थित सरयू नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र रविंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके पुत्र हरेंद्र सिंह के साथ-साथ छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन सिंह, मुकुल कुमार व अन्य परिजन उपस्थित रहे। स्व. सिंह ने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार व समाजसेवा की समृद्ध स्मृतियां छोड़ी हैं। उनकी अंतिम यात्रा में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राहुल मेहता, आरएसएस के जिला कार्यवाह महेश जी, नगर कार्यवाह राहुल जी, सीपीएस के संचालक हरेन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया मंटू सिंह, शिक्षक उमेश सिंह, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. अर्जुन यादव, विजय सिंह, अजय सिंह, राम नारायण सिंह, धनंजय दुबे, सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह, भूपेंद्र सिंह, कवि-शिक्षक बिजेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Recent Post