AMIT LEKH

Post: संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिताओं का समापन

संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिताओं का समापन

छपरा से प्रमंडलीय ब्यूरो द्वारा संकलित : 

प्रतिभाशाली चयनित छात्र-छात्राएं हुये सम्मानित

संकुल समन्वयकों व संचालकों ने प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण, (ए.एल.न्यूज़)। एकमा प्रखंड व नगर अंतर्गत विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को हुआ।

फोटो : छपरा (अमिट लेख)

इस अवसर पर कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइक्लिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गौसपुर में आयोजित समापन समारोह में संकुल समन्वयक अनिल कुमार सिंह, संचालक मोहम्मद तौकीर अंसारी, प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, फिजिकल शिक्षक योगेश कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास व मानसिक-शारीरिक विकास का माध्यम है।

छाया : छपरा कार्यालय

सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान कर संकुल, प्रखंड व जिला स्तर से आगे बढ़ाया जाए, ताकि वे प्रदेश स्तर तक पहुंच सकें और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अनीता पांडेय, दिग्विजय कुमार गुप्ता, अंजू कुमारी, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, सनोज कुमार, विकास कुमार, सोनाली नंदा, राज मोहम्मद अंसारी, विभा कुमारी, जूली कुमारी, रंजीत कुमार, शुभम कुमार, रंजीत कुमार रंजन, सुशील कुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार आदि शिक्षकों व शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इसी क्रम में अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, एकमा में संकुल समन्वयक अरुण कुमार सिंह व संचालक कृष्ण भगवान यादव की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य संकुल संसाधन केंद्रों पर भी प्रधानाध्यापक कुमार रश्मि रंजन, दीपक कुमार,उपेंद्र कुमार यादव, सच्चिदानंद आज़ाद, सोनू सिंह, विनय कुमार सिंह, हेमनारायण राम, संजय भारती, उमेश सिंह आदि द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Recent Post