बोले विधायक नगर आयुक्त का स्वयं शहर की समस्याओं का मुआयना करना प्रशंसनीय
जनहित में सिर्फ प्रचार नहीं स्थाई कार्य हो इसपर विशेष ध्यान की जरुरत
✍️ संकलन रूचि सिंह ‘सेंगर’ प्रमंडलीय ब्यूरो, सारण
– अमिट लेख
छपरा/सारण। छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने बुधवार को छपरा नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार के साथ बैठक करके शहर की समस्याओं व योजनाओं को लेकर समीक्षा की।
वही, छपरा विधायक ने नगर आयुक्त से शहर की समस्याओं को रखते हुए कहा कि जल्द से जल्द छपरा शहर के लोगों की समस्याओं को ठीक किया जाए। इस मौके पर विधायक ने नगर आयुक्त से चल रही योजनाओं की पूरी रिपोर्ट मांगी और पूछा कौन सी योजना कितने लोगों तक पहुंच रही है इसकी भी जानकारी ली।
विधायक ने छपरा शहर में प्रमुख हिस्सो के साथ ही थाना रोड में हो रहे जलजमाव को स्थायी रूप से समाधान करने को कहा। इसके अलावा शिल्पी पोखरा में जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने को लेकर विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया। विधायक ने नगर आयुक्त को कहा कि छपरा नगर निगम को अपनी शुरुआती बेहतरिन कार्यशैली से आप ऐसे ही चलाते रहें तो शहर के लोगों को कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाने में सुधार हो। हर योजना क्षेत्र की जनता तक बेहतर तरीके से पहुंच इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से आप प्रयास कराये।